Awaaz24x7-government

गुजरात में बड़ा हादसाः पावागढ़ शक्तिपीठ में अचानक टूटा मालवाहक रोपवे! 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी

Big accident in Gujarat: Cargo ropeway suddenly broke in Pavagadh Shaktipeeth! 6 people died tragically, chaos ensued

नई दिल्ली। गुजरात में आज शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां पंचमहाल जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ पावागढ़ में मालवाहक रोपवे अचानक गिर गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो लिफ्टमैन, दो मजदूर और दो अन्य शामिल हैं। घटना की पुष्टि पंचमहाल कलेक्टर ने की है। बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब 3ः30 बजे रस्सी टूटने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें कि पावागढ़ शक्तिपीठ गुजरात का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हादसे के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में शोक और दहशत का माहौल है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है, जबकि तकनीकी जांच के बाद हादसे की वास्तविक वजह सामने आएगी।