Awaaz24x7-government

बिहारः आरा में हुआ भव्य कार्यक्रम! मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 432 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

Bihar: A grand program was held in Ara! Chief Minister Nitish Kumar inaugurated and laid the foundation stone of 432 schemes

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरा में आयोजित कार्यक्रम में 432 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बता दें कि उक्त 432 योजनाओं में लगभग 754 करोड़ रुपये की लागत आई है। इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के लिए 455 करोड़ रुपये और अन्य योजनाओं के लिए 299 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।वहीं मुख्यमंत्री ने जगदीशपुर के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगाए गए 10 स्टालों का निरीक्षण किया, जिनमें जीविका, समाज कल्याण, ऊर्जा, उपभोक्ता संरक्षण, कृषि, डीआरडीओ, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, गृह, आपदा और पंचायती राज विभाग शामिल थे। इस दौरान उन्होंने लाभुकों से बातचीत की और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इधर मुख्यमंत्री ने बिहिया और जगदीशपुर में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं और रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पटना के कमिश्नर और डीएम तनय सुल्तानिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।