Awaaz24x7-government

सादगीः बच्चे बोले- हेलीकॉप्टर में बैठना है! सीएम ने पायलट को बोलकर खुलवा दिया दरवाजा, सामने आया दिल छूने वाला वीडियो

Simplicity: Children said- we want to sit in the helicopter! CM asked the pilot to open the door, a heart touching video came out

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू की सादगी उस समय देखने को मिली, जब उन्होंने मासूम बच्चों को अपने हेलीकॉप्टर में बैठाया। दरअसल, सीएम सुक्खू रविवार को गृह जिला हमीरपुर में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे। यहां सीएम सुजानपुर के जंगलबैरी हेलीपैड पर उतरे। इस दौरान आसपास के बच्चे भी वहां पहुंच गए। उन्होंने सीएम के सामने हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा जताई। इसपर मुख्यमंत्री ने पायलट को बुलाकर बच्चों को हेलीकॉप्टर में बिठाया। सीएम ने कहा कि दो बड़े बच्चे साथ चले जाओ और शरारत मत करना। बच्चे हेलीकॉप्टर में बैठकर काफी खुश हुए व उन्होंने मुख्यमंत्री को थैक्यू भी कहा। वहीं सीएम सुक्खू रविवार को सुजानपुर के चबूतरा गांव भी पहुंचे। यहां धंस रहे पूरे गांव से कई घर जमींदोज हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इधर सीएम सुक्खू ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बैरी में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं व मांगों को भी सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।