Awaaz24x7-government

बिहारः सीवान में सीएम नीतीश कुमार का जोरदार स्वागत! गिनाई शिक्षा-स्वास्थ्य-सड़क की उपलब्धियां, विपक्ष पर साधा निशाना

Bihar: CM Nitish Kumar gets a rousing welcome in Siwan! He counted the achievements of education, health and roads and targeted the opposition

सीवान। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को सीवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इससे पहले यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क जैसे क्षेत्रों में व्यापक काम हुआ है। उन्होंने कहा कि सीवान में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज-अस्पताल की स्थापना की गई है। साथ ही वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी कर आम लोगों को राहत दी गई है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने लोगों के लिए कितना काम किया है, यह आप सब याद रखिए। लालू यादव के राज में जहां पटना जैसे बड़े शहरों में भी दिनभर में मुश्किल से 8 घंटे बिजली मिलती थी, वहीं हमने आज गांव-गांव तक 22 से 24 घंटे बिजली पहुंचाई है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में एक करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है और चुनाव में जनता को सरकार की इन उपलब्धियों को ध्यान में रखना चाहिए। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू राज में सड़कों की हालत इतनी खराब थी कि या तो गड्ढे में सड़क मिलती थी या सड़क में गड्ढा। आज हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनी हैं, जिसकी बदौलत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 14 हजार किलोमीटर की यात्रा आराम से पूरी कर पाए। पहले दो घंटे का सफर तय करने में पूरा दिन लग जाता था। सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और जनता से उन्हें एक बार फिर जीताने की अपील की।