Awaaz24x7-government

बिहार में फिर करवट लेगा मौसम! 10 से 13 सितंबर तक कई जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Weather will change again in Bihar! Alert of rain and thunderstorm in many districts from 10 to 13 September

पटना। बिहार में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले सात दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रोहतास, सासाराम, बक्सर, अररिया, कटिहार जिले शामिल हैं। हालांकि कहीं-कहीं पर ही जोरदार बारिश होगी, बाकी इलाकों में रुक-रुक कर या हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इन इलाकों में वज्रपात के भी आसार जताए गए हैं। वहीं रविवार रात को पटना के कई इलाके में बारिश हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन उमस ने काफी परेशान किया। आज सुबह से ही धूप छांव का खेल जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे इलाकों में बने दबाव क्षेत्र का असर अब पूर्व-मध्य भारत तक देखने को मिलेगा, जिसका सीधा असर बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 10 सितंबर से 13 सितंबर के बीच बिहार के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खास तौर पर पश्चिम, उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व बिहार में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं। दक्षिण बिहार के जिलों में भी कुछ जगहों पर बादल बरस सकते हैं।