Awaaz24x7-government

ऊधम सिंह नगरः ड्रोन से निगरानी व चोरी की अफवाहें! एसएसपी बोले- फैलाया जा रहा भ्रम, ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर कही बड़ी बात

 Udham Singh Nagar: Rumors of surveillance and theft using drones! SSP said - confusion is being spread, said a big thing about the use of drones

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले में पिछले कुछ दिनों से आसपास के जनपद बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत, रामपुर में ड्रोन उड़ने और उनके ज़रिए चोरी की घटनाओं की अफवाहें फैल रही थीं। इसपर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बयान देते हुए इसे अफवाह बताया है। एसएसपी ने कहा कि जनपद में ड्रोन से किसी भी प्रकार की चोरी या अन्य कोई घटना नहीं हुई है। ये सिर्फ अफवाह फैलाकर लोगों में भय का माहौल बनाया जा रहा हैं। एसएसपी ने इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति किसी भी उद्देश्य से ड्रोन का उपयोग करना चाहते हैं, वह कृपया संबंधित थाने चौकी से इसकी अनुमति ले लें। बिना अनुमति के ड्रोन का प्रयोग करने पर ड्रोन को ज़ब्त करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई और जुर्माने की कार्यवाही भी की जाएगी।