लखनऊ से बड़ी खबरः मायावती कर रही थीं प्रेस कॉन्फ्रेंस! अचानक हो गया शॉर्ट सर्किट, मचा हड़कंप

Big news from Lucknow: Mayawati was holding a press conference! A sudden short circuit occurred, causing panic.

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट की घटना घट गयी। शॉर्ट सर्किट के दौरान धुआं उठते ही वहां मौजूद लोगों ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल किया। इस दौरान मायावती ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी रखी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि बसपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 सहित देश में होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। मायावती ने कहा कि भविष्य में अगर यह भरोसा हो जाता है कि किसी गठबंधन सहयोगी पार्टी के खासकर अगड़ी जातियों के वोट बसपा को ट्रांसफर हो सकते हैं, तभी गठबंधन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में वर्षों लग सकते हैं। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बसपा के चार कार्यकालों को याद करते हुए एक बार फिर 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि इसे साकार करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह जुट गए हैं, ताकि इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके। बसपा प्रमुख ने कहा कि पिछले कई चुनावों की तरह इस बार भी ईवीएम में धांधली और बेईमानी हो सकती है, इसके बावजूद बसपा पूरे देश में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि ईवीएम में धांधली करने वालों का सिस्टम कभी भी विफल हो सकता है और तब सही चुनाव परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में ईवीएम का विरोध बढ़ रहा है।