बिहार के दानापुर में दर्दनाक हादसाः इंदिरा आवास के तहत बने मकान की छत गिरी! एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, इलाके में पसरा मातम
दानापुर। बिहार के दानापुर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां इंदिरा आवास के तहत बने मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और नाते-रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गयी। घटना अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस की है। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और 3 बच्चे हैं। शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में बबलू खान, उसकी पत्नी रौशन खातून, बेटा मो. चांद, बेटी रूकशार और सबसे छोटी बेटी चांदनी शामिल है। घटना बीती रात की है,जब परिवार खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया था। इसी दौरान हादसा हुआ और छत भरभराकर गिर पड़ी। अचानक घटी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मलबे से परिवार के लोगों को बाहर तो निकाला गया लेकिन वे जीवित नहीं बच सके। खबरों के मुताबिक जिस मकान की छत गिरने से ये हादसा हुआ, वह कई साल पहले इंदिरा आवास योजना के तहत बनाया गया था। ये मकान काफी जर्जर अवस्था में था और उसकी छत में पहले से दरारें आ गई थीं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से परिवार इसकी मरम्मत नहीं करवा पाया और पूरे परिवार को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे तमाम मकान हैं जो इंदिरा योजना के तहत बने लेकिन अब उनकी हालत काफी खराब है और वह भी गिर सकते हैं। इस वजह से कई जिंदगियां खतरे के साये में जीने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय लेवल पर पुलिस-प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।