जिंदगी की डोर टूटीः गौला नदी की तेज़ धार में समा गए दो किशोर! 14 घंटे बाद मिले शव तो बिलख पड़े परिजन, इलाके में पसरा मातम

The thread of life broke: Two teenagers drowned in the strong current of Gaula river! When the bodies were found after 14 hours, the family members were devastated, mourning spread in the area

हल्द्वानी। नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौला नदी में नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। गोताखोरों की टीम ने करीब 14 घंटे के बाद दोनों छात्रों के शवों को नदी से बरामद कर लिया। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू के ग्राम बकुलिया गांव निवासी 15 वर्षीय अंकित भौर्याल और 15 वर्षीय कृष दानू मंगलवार शाम को गौला नदी में नहाने गए थे। काफी देर तक जब वह नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गयी। पूरी रात ढूंढने के बावजूद उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद बुधवार को फिर से सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान गौला नदी के किनारे दोनों के कपड़े मिले, जिससे बच्चों के नदी में डूबने का शक गहरा गया। इसके बाद गांव के ही गोताखोरों को बुलाया गया। घंटों खोजबीन के बाद नदी में पहले एक बच्चे का शव मिला, उसके बाद दूसरे बच्चे का भी शव बरामद हुआ। एक साथ दोनों बच्चों की डूबने से हुई मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। ग्रामीणों के अनुसार अंकित कक्षा 9 और कृष कक्षा 10 का छात्र था।