वनकर्मियों पर फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ में घायल, दो आरोपी गिरफ्तार 

The miscreant who fired on the forest workers was injured in the encounter, two accused arrested

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर केलाखेड़ा क्षेत्र में जंगल में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम पर फायरिंग करने वाले फरार दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। एक तस्कर को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे तस्कर को दबिश के दौरान दबोचा है। मुठभेड़ में घायल तस्कर के पैर में गोली लगी है। जिसे रुद्रपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उपचार के बाद दोनों को एक साथ कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

पुलिस के मुताबिक बीती देर रात गदरपुर पुलिस ने बेशकीमती लकड़ी तस्करी के दौरान वन कर्मियों फायर झोंक घायल करने के मामले में फरार आरोपी करन सिंह और जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। दबिश के दौरान करन सिंह को गदरपुर पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।  जबकि, जसविंदर उर्फ छिंदर निवासी मडैया हट्टू, केलाखेड़ा पुलिस पर फायर कर बाइक से बेरिया की तरफ भाग गया। इसके बाद डीसीआर (डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम) और थानाध्यक्ष गदरपुर की ओर से एसओ केलाखेड़ा को सूचना दी गई। जिस पर केलाखेड़ा पुलिस ने बेरिया से केलाखेड़ा वाली सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया। तभी डैम गेट से एक बाइक आती हुई दिखाई दी। जिसे रोकने का इशारा करने पर आरोपी ने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की टीम ने फायर की तो गोली आरोपी की पैर में गोली जा लगी। जिसके बाद उसे दबोच लिया गया। 

आपको बात दे कि बीती 6 सितंबर 2024 को पीपल पड़ाव रेंज गदरपुर में वन विभाग की गश्ती टीम पर कुछ बदमाशों (वन तस्करों) ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें वन विभाग के रेंजर समेत अन्य कर्मी घायल हो गए थे. जिसके बाद मामले में संगत सिंह उर्फ संगी, गुरमीत सिंह/गुरमेज सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी, संदीप और 9 सितंबर 2024 को कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गेजी, सर्वजीत सिंह उर्फ छब्बी और स्वर्ण सिंह उर्फ सोनू उर्फ चिकना को पुलिस की टीम ने दबोच लिया। जबकि, 6 नवंबर 2024 को शातिर आरोपी संगत सिंह उर्फ संगी निवासी हरिपुरा हरसान (बाजपुर) को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। 
बाकी फरार आरोपी संदीप और कुलदीप सिंह उर्फ किप्पी निवासी थापक नगला, केलाखेड़ा, जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर निवासी मडैया हट्टू, केलाखेड़ा, हरजिंदर सिंह उर्फ बाबू निवासी खुशहालपुर, गदरपुर, सुरेंद्र सिंह उर्फ छेतु निवासी हरसान, बाजपुर, करन सिंह निवासी हरसान, बाजपुर की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से कुर्की आदेश हासिल किए गए। वहीं करन सिंह और जसविंदर सिंह उर्फ छिंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है।