Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! नैनीताल, अल्मोड़ा समेत कई जिलों के डीएम बदले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

Major administrative reshuffle in Uttarakhand! DMs of several districts, including Nainital and Almora, have been replaced. Find out who has been posted where.

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। शासन ने आज रविवार, 12 अक्टूबर को 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस दौरान आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं आईएएस गौरव कुमार को जिलाधिकारी चमोली, आईएएस अंशुल सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा और आईएएस आकांक्षा को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। वहीं आशीष कुमार भटगाई को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है। आईएफएस पराग मधुकर धकाते को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है।