Awaaz24x7-government

तेज रफ्तार ने छीनी चार जिंदगियांः ऋषिकेश में खड़े ट्रक के नीचे घुसी कार! कटर से काटकर निकाले गए शव, चार युवकों की मौत से पसरा मातम

Speeding claimed four lives: A car was crushed under a parked truck in Rishikesh! Bodies were removed with a cutter, leaving mourners in mourning over the deaths of four young men.

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड में मंगलवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां ऋषिकेश में  एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे से पहले हरिद्वार की तरफ से आ रही इस कार ने कई वाहनों को ओवरटेक किया था। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मनसा देवी मंदिर के रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराकर उसके नीचे घुस गई। खड़े ट्रक से टकराते ही एक्सयूवी कार के परखच्चे उड़ गए। कार पिचकर ट्रक के नीचे जा घुसी। इस दौरान जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल ऋषिकेश कोतवाली, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में सवार 4 लोग बुरी हालत में थे। उन्हें कार से निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालत ये थी कि पुलिस को कार काटने के लिए कटर मंगवाना पड़ा। कटर की सहायता से कार सवार लोगों को अलग कर बाहर निकाला जा सका। मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल, हरिओम पाण्डे, करण प्रसाद, सत्यम कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार बेहद तेज रफ्तार में थी। हादसे से पहले कार के चालक ने एक के बाद एक कई गाडि़यों को बेकाबू हालत में ओवरटेक किया था। जिसके बाद कार ट्रक से टकरा गई।