Awaaz24x7-government

अटकलों पर लगा विरामः टूट गई स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी! इंस्टा पोस्ट में किया कंफर्म, बोलीं- मैं अपनी प्राइवेट लाइफ को...

 Speculations put to rest: Smriti Mandhana and Palash Muchhal's marriage has been called off! She confirmed it in an Instagram post, saying, "I keep my private life private..."

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि उनका पलाश मुच्छल के साथ रिश्ता खत्म हो गया है, यानी उनकी शादी टूट गई है। बता दें कि मंधाना और पलाश की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी और दो दिन पहले से शादी की रस्में शुरू हो गई थी। शादी टलने की खबर 23 नवंबर की शाम को आई थी। मंधाना और पलाश ने 17 दिन बाद चुप्पी तोड़ी और स्पष्ट किया कि शादी टूट गई है। स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से मेरी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। मैं बहुत निजी स्वभाव की हूं और अपनी प्राइवेट लाइफ को निजी ही रखना चाहती हूं, लेकिन अब यह बताना जरूरी है कि शादी अब रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए। आप सभी से निवेदन है कि दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें समय दें, ताकि हम इस परिस्थिति से निकल सकें और आगे बढ़ सकें। स्मृति मंधाना ने अपने करियर को ही अपनी प्राथमिकता बताया। मंधाना ने लिखा कि मेरा मानना है कि हम सभी को एक ऊंची ताकत दिशा दे रही है। मेरे लिए वह हमेशा भारत का प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं जितना लंबे समय तक संभव हो सकेए अपने देश के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं। मेरा पूरा ध्यान उसी पर रहेगा। 

वहीं पलाश मुच्छल ने भी शादी टूटने की बात को कंफर्म किया है। पलाश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने और अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। लोगों को बिना वजह और बिना किसी आधार वाली अफवाहों पर इतनी जल्दी प्रतिक्रिया देते हुए देखना मेरे लिए बहुत तकलीफदेह रहा है, खासकर तब जब यह मामला मेरे लिए बेहद निजी और अहम रहा। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर है, लेकिन मैं अपनी मान्यताओं के साथ मजबूती से इसे पार करूंगा। पलाश मुच्छल ने आगे लिखा कि मैं सच में आशा करता हूं कि हम एक समाज के रूप में, किसी भी अपुष्ट या अनजान स्रोतों से आई बातों पर किसी को जज करने से पहले थोड़ा रुककर सोचें। हमारे शब्द किसी को कितनी गहरी चोट पहुंचा सकते हैं, हम कई बार समझ नहीं पाते। जब हम इन बातों पर चर्चा कर रहे हैं, उसी समय दुनिया में बहुत से लोग गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। मेरी टीम उन सभी लोगों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करेगी, जो गलत और बदनाम करने वाली बातें फैला रहे हैं। इस मुश्किल समय में जो भी लोग मेरे साथ खड़े रहे और मुझे दयालुता दिखाई, मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं।