बिग ब्रेकिंगः छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन! मुठभेड़ में मार गिराए 14 नक्सली

 Big Breaking: Security forces take major action in Chhattisgarh! 14 Naxalites killed in encounter.

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बडी सफलता हासिल की है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ किस्टाराम थाना क्षेत्र के पामलूर के जंगलों में हुई। मारे गए नक्सलियों में कोंटा एरिया कमेटी का सचिव सचिन मंगडू भी शामिल है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण लगातार ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुठभेड़ वाली जगह से एके-47 और इंसास जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। मारे गए अन्य नक्सलियों की पहचान अभी की जा रही। खबरों के मुताबिक डीआरजी ने शुक्रवार देर शाम पलोदी और पोटाकपल्ली में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ये दोनों इलाके किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। यह ऑपरेशन देश से 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद के सफाये के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ एक अलग मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। बीजापुर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम ने शनिवार सुबह जिले के दक्षिणी हिस्से के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाकर्मियों की आहट पाकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।