बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर विवादों में घिरे शाहरुख खान! हर तरफ उठे विरोध के सुर, KKR को BCCI की दो टूक
नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने को लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान विवादों में घिर गए हैं और उन पर मुस्तफिजुर रहमान को हटाने का दबाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने स्क्वॉड से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। इससे पहले आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य और कथावाचक देवकी नंदन के विरोध के बाद अब भाजपा और शिवसेना नेताओं ने कहा कि वे रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में नहीं खेलने देंगे। ये लोग बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार से आक्रोशित हैं। भाजपा के संगीत सोम ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या हो रही हैं। बांग्लादेश के खिलाड़ियों को खरीदना देशद्रोह है, शाहरुख खान जैसे लोग देशद्रोही हैं। वहीं आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि शाहरुख खान का रुख हमेशा देश के खिलाफ रहा है। आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों की खबरों के बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने से हिंदू और सनातन धर्म के अनुयायी आहत हुए हैं। इधर आल इंडिया इमाम आर्गनाइजेशन के मुख्य इमाम, इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा है कि शाह रुख खान को देश से माफी मांगनी चाहिए। इलियासी ने कहा कि शाह रुख को बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों की निंदा करते हुए बयान देना चाहिए और मुस्तफिजुर को अपनी टीम से हटा देना चाहिए।