मौसम का मिजाजः यूपी-उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठण्ड को लेकर अलर्ट जारी! 31 तक घना कोहरा और शीतलहर बढ़ायेगी परेशानी

Weather alert: Severe cold weather has been issued in several states, including Uttar Pradesh and Uttarakhand! Dense fog and cold wave will worsen the situation until the 31st.

नई दिल्ली। उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठण्ड और घने कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है। बिहार में 31 दिसंबर जबकि पंजाब, हरियाणा में 30 दिसंबर तक कोहरा रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए कोल्ड डे और बिहार, बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड के लिए सीवियर कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने देश की राजधानी दिल्ली सहित बिहार, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब-हरियाणा में भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में शीतलहर चलने के साथ-साथ घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है।