ऑनलाइन गेमिंग की लतः पैसे हारने के बाद तनाव में आया युवक! खत्म कर ली जिंदगी, पंखे से लटका मिला शव! वीडियो में बयां किया दर्द

Online gaming addiction: A young man became distressed after losing money! He ended his life; his body was found hanging from a ceiling fan! The video reveals his pain.

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में आज की युवा पीढ़ी एक ऐसे दलदल में फंसती जा रही है, जहां से निकलना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। कभी-कभी यह लत उन्हें खौफनाक कदम उठाने पर मजबूर कर देती है। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है, यहां सुरारम इलाके में 24 साल के युवक ने ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के बाद आत्महत्या कर ली।  फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। खबरों के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि मृतक युवक फिलहाल बेरोजगार था और इससे पहले एक निजी शैक्षणिक संस्थान में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम कर चुका था। उसका शव रिश्तेदार के घर में लटका मिला है। परिजनों ने उसे घर के एक कमरे में पंखे से लटका देखा, तो उनके होश उड़ गए। घर में चीख-पुकार मच गई। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान पुलिस को युवक का मोबाइल फोन मिला, जिसमें एक वीडियो रिकॉर्ड था। वीडियो में युवक ने ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान पैसे गंवाने की बात कही है। हालांकि उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे कितना आर्थिक नुकसान हुआ था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह तनाव में था और पैसों की चिंता उसे अंदर ही अंदर तोड़ रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक किस तरह के ऑनलाइन गेम खेलता था और क्या वह किसी कर्ज या दबाव में था। परिवार के सदस्यों और परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।