उन्नाव रेप काण्डः कुलदीप सेंगर को लगा बड़ा झटका! सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक, जेल में ही रहना होगा

Unnao rape case: Kuldeep Sengar suffers major setback! Supreme Court stays High Court decision, will remain in jail

नई दिल्ली। उन्नाव रेप काण्ड में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। ऐसे में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सीबीआई की तरफ से पेश हुए वकील पहले ही इस मामले को एक भयावह अपराध बता रहे थे, सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सेंगर की जमानत पर फैसला सुनाया है, हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने अपने फैसले में सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के बाद उसे जमानत दी थी। हालांकि सेंगर उस फैसले के बाद भी जेल में ही रहा, क्योंकि वो रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत से जुड़े मामले में 10 साल की सजा भी काट रहा है। इस मामले में भी सेंगर ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर रखी है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 1984 के एआर अंतुले केस के ऐतिहासिक फैसले का हवाला देते हुए कुलदीप सेंगर को तकनीकी रूप से लोकसेवक मानने से इनकार कर दिया। बता दें कि दिल्ली की एक निचली अदालत ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप मामले में साल 2019 में कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में साल 2017 की इस घटना ने देश भर में आक्रोश पैदा कर दिया था।