Awaaz24x7-government

पिस्टल की नोक पर किया था यौन उत्पीड़न व लूटपाट! दो आरोपी गिरफ्तार,अप्रैल माह का है मामला

Sexual harassment and robbery were done at gunpoint! Two accused arrested, the case is from the month of April

सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर महिलाओं के यौन उत्पीड़न व लूटपाट करने की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए एक अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव गागड़वास निवासी संजू व राजस्थान के जिला चूरू के गांव किरतान मीणा की जोड़ी निवासी रामबाबू के रूप में हुई है। डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था की बीती तीन अप्रैल की रात को वह परिवार सहित घर के चौबारे में सोई हुई थी। उसके सास-ससुर किसी काम से घर से बहार गए हुए थे। रात के समय अचानक से कुछ व्यक्ति उनके कमरे में घुस आए। सभी के हाथों में पिस्टल व अन्य तेजधार हथियार थे। आरोपियों ने उन्हें शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और उनके मोबाइल भी छीन लिए। 

इसके बाद आरोपियों ने घर में मौजूद उसकी ननद व उसका का यौन उत्पीड़न करके, अश्लील वीडियो भी बना ली। आरोपियों ने उनके घर से लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए और उनके घर से सीसीटीवी का सैटअप बॉक्स भी उखाड़ लिया। आरोपियों ने उनकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर रेवाड़ी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने मामले की जांच सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह को सौंपी थी। सीआईए रेवाड़ी ने रविवार को मामले में संलिप्त दो आरोपियों संजू व रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ. रविन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी फरीदाबाद के छायंसा और राजस्थान के राजगढ़ में भी महिलाओं से दुष्कर्म व लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस द्वारा गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।