सनसनीखेजः जसपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या! पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, एक को पूछताछ के लिए उठाया

जसपुर। उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां नेशनल हाइवे 74 पर कालिया वाला मोड़ पर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वंही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है। पूरा मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां कलियावाला निवासी मंजीत सिंह अपने खेत से आ रहा था। इस दौरान रास्ते में हाइवे किनारे उसे गोली मार दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि 12 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति कलियावाला मोड़ पर पड़ा हुआ है और काफी खून भी निकला हुआ है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान फॉरेंसिक और टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। बताया कि जांच में एक नाम सामने आया है, जिससे पूछताछ चल रही है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।