Awaaz24x7-government

सनसनीखेजः हरियाणा कैडर के सीनियर IPS अधिकारी ने किया सुसाइड! निजी आवास पर खुद को मारी गोली, उठ रहे तमाम सवाल

Sensational: Senior Haryana cadre IPS officer commits suicide! Shot himself at his private residence, raising many questions.

चंड़ीगढ़। हरियाणा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सीनियर आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने निजी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। मौके पर चंडीगढ़ पुलिस और हरियाणा पुलिस के तमाम अधिकारी पहुंचे हैं। मृत अधिकारी वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस ऑफिसर हैं। वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य अधिकारियों के साथ 5 अक्टूबर को जापान दौरे पर गई थीं। वह कल शाम को भारत लौटेंगी। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम आस-पास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है और आत्महत्या की वजह ढूंढने की कोशिश कर रही है। सभी पहलुओं को साथ में लेकर जांच की जा रही है। चूंकि ये मामला हाई प्रोफाइल है, इसलिए इस मामले को बेहद अलर्टनेस के साथ देखा जा रहा है। सवाल ये भी है कि आखिर पुलिस विभाग के इतने बड़े अधिकारी ने सुसाइड क्यों किया? इसके पीछे निजी वजह है या फिर कोई अन्य वजह, जिसने अधिकारी को सुसाइड करने के लिए मजबूर कर दिया। तमाम तरह के सवाल हवाओं में घूम रहे हैं, जिनका उत्तर जांच के बाद ही मिल सकेगा। बता दें कि वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्हें अपने काम करने के तरीके के लिए जाना जाता था। उनकी मौत से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है और उनके साथियों को इस बात का विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वाई पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें।