Awaaz24x7-government

Big Breaking: हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रखी नई बाबरी मस्जिद की नींव! ईंट लेकर पहुंचे थे समर्थक, भारी फोर्स तैनात

Big Breaking: Humayun Kabir laid the foundation stone for the new Babri Masjid in Murshidabad, West Bengal! Supporters arrived with bricks, and a heavy police force was deployed.

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने आखिरकार बाबरी मस्जिद-शैली में मस्जिद निर्माण का शिलान्यास कर दिया है। हुमांयू कबीर ने मस्जिद की आधारशिला कार्यक्रम के मंच पर मौलवियों के साथ समारोह का फीता काटा। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ‘नारा-ए-तकबीर, अल्लाहु अकबर’ के नारे लगाए गए। इससे पहले उनके समर्थक सिर पर ईंट लेकर जाते हुए भी नजर आए थे। हुमायूं कबीर के इस कदम के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने पहले ही मस्जिद निर्माण में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया था, लेकिन हुमायूं कबीर के इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में विवाद गहरा गया है और प्रशासन पूरे मामले पर सतर्क निगरानी बनाए हुए है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेजिनगर और निकटवर्ती बेलडांगा क्षेत्र में पुलिस, आरएएफ और केंद्रीय बलों की बड़ी टुकड़ियां तैनात की गईं। बता दें कि हुमांयू कबीर को इस हफ्ते की शुरुआत में ही टीएमसी से निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि पार्टी ने इसे सांप्रदायिक राजनीति से जुड़ा मामला बताया था। कबीर ने इस महीने की शुरुआत में स्थापना समारोह का एलान किया था, जिससे राजनीतिक आलोचना शुरू हो गई थी और राज्य प्रशासन को सुरक्षा बढ़ानी पड़ी थी। गौर करने वाली बात यह है कि आधारशिला रखने के समारोह के लिए कबीर ने 6 दिसंबर का दिन चुना, जो अयोध्या की बाबरी मस्जिद के विध्वंस की वर्षगांठ है।