SIR: एक और BLO ने उठाया आत्मघाती कदम! काम के प्रेशर से परेशान होकर खा लिया जहर, विभागीय यूनियन ने किया हंगामा

SIR: Another BLO commits suicide! Frustrated by work pressure, he consumes poison; departmental union creates uproar

मेरठ। यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सिंचाई विभाग में तैनात बाबू ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसको गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है बाबू की एसआईआर को लेकर बीएलओ के पद पर ड्यूटी लगी थी। आरोप है कि उसके ऊपर काम का प्रेशर था और लगातार आशीष शर्मा नाम का सुपरवाइजर काम का दबाव बना रहा था। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार मेरठ के गढ़ रोड स्थित मुरलीपुरा गांव निवासी मोहित सिंचाई विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। परिजनों के अनुसार मोहित की एसआईआर के चलते बीएलओ के पद पर पल्लवपुरम में ड्यूटी लगाई गई है। परिजनों का आरोप है कि काम के दबाव के चलते मोहित ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों का कहना है कि मोहित एसआईआर के काम में लगे हुए थे, लेकिन काम पूरा ना होने के चलते उन्हें लगातार सुपरवाइजर आशीष शर्मा के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। मंगलवार को भी सुपरवाइजर आशीष शर्मा ने जल्दी काम पूरा करने का दबाव बनाया। इससे परेशान होकर मोहित ने घर जाकर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। मोहित की पत्नी ज्योति ने बताया कि कई दिन से काम का दबाव बनाया जा रहा था जिसके चलते मोहित डिप्रेशन में है। पत्नी का कहना है कि बीएलओ में ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई। घटना के बाद विभागीय यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में हंगामा भी किया। फिलहाल मोहित को मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद विभागीय यूनियन ने हंगामा किया।