सनसनीखेज वारदातः बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट! इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनेशपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर एक में पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत खून-खराबे तक पहुंच गयी। बताया जाता है कि जब बेटा घर छोड़कर जाने लगा तो पिता ने हाथ में कुल्हाड़ी उठा ली। इस दौरान बेटे ने कुल्हाड़ी छिनकर पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिससे पिता की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात मोहनपुर नंबर एक निवासी गुरुपद विश्वास का अपने मझले बेटे कन्हई विश्वास से झगड़ा हो गया था। आवेश में आकर गुरुपद ने कन्हई पर कुल्हाड़ी से वार किया था। इसके बाद बेटे ने कुल्हाड़ी छीनकर गुरुपद के पीठ और सिर पर कई वार कर दिए। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आनन-फानन में घायल गुरुपद को गदरपुर ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाया गया। यहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।