सनसनीखेजः गौलापार में मासूम बच्चे की हत्या का मामला! गुस्साए लोगों ने जाम किया हाईवे, परिजनों का आरोप- चढ़ाई गई है बलि

हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार में मासूम बच्चे की निर्मम हत्या के मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुस्साए लोगों ने आज हल्द्वानी-नैनीताल नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर जोरदार नारेबाजी की। सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। बता दें कि मंगलवार को गौलापार क्षेत्र में एक बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया था। बताया गया कि बच्चे का सिर और हाथ भी गायब हैं, जो अभी तक भी नहीं मिले हैं। इस घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार काठगोदाम पुलिस चौकी का घेराव किया। उनकी मांग है कि पुलिस सबसे पहले बच्चे के लापता सिर और हाथ को ढूंढे। गुस्साए लोगों ने न सिर्फ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, बल्कि हल्द्वानी-नैनीताल नेशनल हाईवे को भी जाम किया। मामला बढ़ता देख पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीण व परिजनों को शांत किया। बता दें कि बच्चा सोमवार से लापता था, जिसकी लाश मंगलवार को मिली। परिजनों का आरोप है कि बालक की हत्या कर उसके सर की बलि चढ़ाई गई है। परिजनों ने पड़ोस के ही कुछ लोगों पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जिस दिन उनके बेटे की हत्या हुई है, उसी दिन आरोपियों के घर में पूजा पाठ चल रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।