Awaaz24x7-government

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में आतंकवादियों की सेंध! लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों के एक साथी को किया श्रीनगर पुलिस ने चार परफ्यूम बम के साथ गिरफ्तार

Security of Amarnath Yatra breached by terrorists! An associate of Lashkar-e-Taiba terrorists arrested by Srinagar police with four perfume bombs

शनिवार को श्रीनगर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश के बटमालू बस स्टैंड से लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान यासिर अहमद इट्टू के रूप में हुई है. श्रीनगर पुलिस ने बताया कि उसके पास से चार परफ्यूम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए हैं. यासिर के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. श्रीनगर पुलिस ने कहा, ‘विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/5, आईए अधिनियम की धारा 7/25 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13, 23 के तहत बटमालू पीएस में एफआईआर दर्ज की गई है.’ इस साल अमरनाथ यात्रा सबसे अधिक 62 दिन की है. यह 31 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होगी. अमरनाथ की पवित्र गुफा समुद्र तल से लगभग 3,880 मीटर की ऊंचाई पर हिमालय में स्थित है.

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए सेना मुस्तैद

सेना ने बताया कि सुरक्षित अमरनाथ यात्रा संपन्न कराने के लिए कमांडो, ड्रोन रोधी प्रणाली, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों के दस्ते की तैनाती सहित मजबूत और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेना ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है जिनमें पहाड़ियों पर सुरक्षा, यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और 24 घंटे रात्रि में देखने में सक्षम उपकरणों की मदद से यात्रा मार्ग की निगरानी शामिल है. उन्होंने बताया कि सेना के विशेष बल यात्रा के मार्ग में संवेदनशील स्थानों से निगरानी कर रहे हैं. सेना ने बताया कि सैनिकों की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पवित्र गुफा तक जाने के लिए की जाने वाली चढ़ाई के रास्ते पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. सेना के सेक्टर-3 राष्ट्रीय राइफल कमांडर ब्रिगेडियर अतुल राजपूत ने कहा, ‘भारतीय सेना पारंपरिक रूप से यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में संलिप्त रही है. इस वर्ष भी सेना ने अन्य सभी हितधारकों के साथ मिलकर श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए मजबूत और गतिशील सुरक्षा ग्रिड तैयार की है.’


न्यूज़ सोर्स:गूगल