बड़ी सफलताः उत्तराखण्ड एसटीएफ ने पकड़ा कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी! 11 हत्याओं का आरोप, परिवार के साथ रूका था होटल में
देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ को एक बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान एसटीएफ और पौड़ी गढ़वाल पुलिस की संयुक्त टीम ने बिहार के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी पर 11 हत्याओं का आरोप है। उसपर लूट, डकैती, रगंदारी और बलवा के मामले में 27 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। बिहार पुलिस ने रंजीत चौधरी पर दो लाख का इनाम घोषित कर रखा है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि बीती 6 सितंबर को बिहार एसटीएफ ने सूचना दी थी कि पटना के रानी तालब थाने में हत्या और अन्य मुकदमों में फरार 2 लाख का इनामी अपराधी रंजीत चौधरी इस वक्त पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में है। सूचना मिलते ही एसटीएफ और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात रंजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक रंजीत चौधरी लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। इसके खिलाफ बिहार और झारखंड राज्य में करीब 27 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और बाकी 16 मुकदमे लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के दर्ज हुए हैं।