सियासतः विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा कांग्रेस का हाथ! अब सियासत में आजमायेंगे दांव-पेंच, बुरे वक्त का जिक्र कर भावुक हुईं फोगाट
नई दिल्ली। कुश्ती के दो धाकड़ खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस दौरान कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। सदस्यता लेने के बाद विनेश फोगाट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे वक़्त में उनका साथ दिया जब वह बहुत बुरे दौर से गुजर रही थीं। विनेश फोगाट ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद देती हूं, क्योंकि यह बुरे वक़्त में पता लगता है कि कौन हमारे साथ है और कौन नहीं? कांग्रेस हमारे साथ खड़ी थी, मैं ऐसी विचारधारा के साथ जुड़कर खुश हूं जो महिलाओं के सम्मान में खड़ी होती है। पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहला बयान देते हुए देशवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि जब हम सड़क पर घसीटे जा रहे थे तो बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थी, मैं बहुत गर्व महसूस कर रही हूं कि ऐसी पार्टी में शामिल हूं जो सड़क से संसद तक महिलाओं के लिए संघर्ष कर रही है।
मैं पूरे देश के लोगों को यकीन दिलाती हूं कि जिस मेहनत और लगन से हमने रेसलिंग की है ऐसी ही मेहनत हम देश के लोगों के लिए इस नए मैदान में करेंगे। हर उस महिला के साथ खड़े रहेंगे जो अपने आप को लाचार और बेबस समझती है। विनेश फोगाट ने बीजेपी आईटी सेल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं हर नई पहलवान लड़की को इंस्पायर करती रहूंगी, मैं चाहती तो जंतर-मंतर पर पहलवानी छोड़ सकती थी, ऐसा पूरा देश भी मान रहा था, जैसा बीजेपी आईटी सेल ने साबित करने का प्रयास किया था कि हम फुके हुए कारतूस हो गए हैं, उन्होंने बोला मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती, मैंने नेशनल खेला, उन्होंने बोला ये ट्रायल देकर नहीं जाना चाहती, मैंने ट्रायल दिया। उन्होंने बोला कि ये ओलंपिक नहीं जाना चाहती, मैं ओलंपिक तक गई। मैं फाइनल तक गई, बदनसीबी थी, परमात्मा को कुछ और बात मंजूर थी। एक बात मुझे पता है कि जब आप मेहनत करते हो तो जरूरी नहीं है कि सफलता उस ही दिशा में मिले, कभी-कभी किसी और दिशा में भी सफलता मिलती है। अब परमात्मा ने मुझे देश के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है।