नैनीताल: नाबालिग से मारपीट कर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप! कोर्ट ने खारिज की रेहान की जमानत याचिका

Nainital: Accused of beating a minor and inciting him to commit suicide! Court rejects Rehan's bail plea

हल्द्वानी/नैनीताल। नाबालिग की पिटाई व बाद में आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी रेहान खान की जमानत अर्जी कोर्ट में खारिज कर दी गई। इस मामले में मुख्य आरोपी रेहान की जमानत अर्जी शनिवार को अपर मुख्य मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार पांडेय हल्द्वानी के न्यायालय में पेश करी गयी। न्यायालय ने तथ्यों के परीक्षण के बाद जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया। बताते चलें कि 17 वर्षीय युवक देव शाह जन्मदिन की पार्टी में गया था जहां से लौटते समय नैनीताल रोड पर कुछ लोगों से उसकी कार की टक्कर हो गयी, जिसके बाद रेहान व अन्य लोगों ने मिलकर देव की जबरदस्त पिटाई कर दी। जिससे उसे कई चोटे लगी। मारपीट की घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड है। घटना के बाद देव ने घर पर आत्महत्या कर ली। मामले में देव के पिता ने कोतवाली में मारपीट, जान से मारने की धमकी के साथ ही उनके पुत्र को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट काठगोदाम थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी रेहान की जमानत अर्जी न्यायालय ने खारिज कर दी।