Big Breaking: कोलकाता केस में अब ईडी की एंट्री! आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल के ठिकानों पर छापेमारी, विवादित चिट्ठी ने बढ़ाई मुश्किल
नई दिल्ली। कोलकाता केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो चुकी है। इस मामले में ईडी की टीम ने आरजी कर के पूर्व प्रिसिंपल संदीप घोष के ठिकानों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी इस समय तीन जगहों पर छापेमारी कर रही है, इसमें हावड़ा, सोनापुर और हुगली शामिल है। हुगली में तो संदीप घोष के रिश्तेदारों का घर है, ऐसे में वहां भी रेड डाली गई है। बड़ी बात यह है कि संदीप घोष इस समय सीबीआई के रडार पर हैं, कई दिनों से उनसे पूछताछ हो रही है। कोलकाता रेप मामले में उनकी भूमिका को संदिग्ध माना जा रहा है, वारदात के बाद उनकी तरफ से लिए गए एक्शन पर भी कई सवाल उठे। इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी उन्हें कड़ी फटकार पड़ी थी और बाद में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस समय संदीप घोष कई दूसरे मामलों में भी फंसे हुए हैं, उसमें सिर्फ यह कोलकाता केस शामिल नहीं है। वैसे कोलकाता केस में भी संदीप घोष पर आरोप गंभीर लगे हैं। ऐसा कहा गया है कि उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की। सीबीआई इस एंगल की भी जांच कर रही है। असल में घोष की एक चिट्ठी सामने आई है जिसमें उन्होंने आरजी कर में मरम्मत का काम करवाने को कहा है, उसमें वो जगह भी शामिल है जहां ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप हुआ था। वो तो बाद में हंगामा हुआ और उस मरम्मत काम पर रोक लगा दी गई। लेकिन अब सीबीआई संदीप घोष की इस चिट्ठी को लेकर सवाल-जवाब कर रही है।