Awaaz24x7-government

भागो-भागो भूत आया! हॉस्टल की बिल्डिंग में दिखा साया तो मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच क्या?

Run-run, the ghost has come! There was an uproar when a shadow was seen in the hostel building, what is the truth of the viral video on social media?

सोशल मीडिया में कब क्या वायरल हो जाए? कुछ नहीं कहा जा सकता। हाल ही में सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां दावा कर रही हैं कि उनके हॉस्टल पर भूत है और बिल्डिंग से डरावनी आवाजें आ रही हैं। हांलाकि आवाज 24x7 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इस वीडियो ने लोगों के बीच डर और रोमांच का माहौल पैदा कर दिया है। वीडियो में हॉस्टल की लड़कियों को ग्राउंड में खड़ा देखा जा सकता है, जो काफी घबराई हुई नजर आ रही हैं। 

वीडियो में एक युवती बिल्डिंग की ओर इशारा करते हुए दावा करती है कि उसने छत पर भूत को देखा है। घबराई हुई आवाज में वह अन्य लड़कियों को बताती है, देखो, वहां भूत-भूत। इसके बाद और भी लड़कियां इस बात की पुष्टि करने की कोशिश करती दिखती हैं कि बिल्डिंग पर कुछ अजीब सा है। वही वीडियो इसीलिए भी हॉरर दिखाई दे रही है क्योंकि रात का समय है और डरावनी फिल्मों की ही तरह वीडियो में कोहरे की चादर में बिल्डिंग ढकी हुई है।

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं और लड़कियों की प्रतिक्रिया को ओवरएक्टिंग कह रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि ऐसी घटनाएं अंधविश्वास को बढ़ावा देती हैं। वहीं कई लोग इसे गंभीर मानते हुए हॉस्टल के सुरक्षा उपायों पर सवाल उठा रहे हैं। तो कुछ ये भी कह रहे हैं कि एग्जाम सिर पर होने पर ऐसे हरकते अक्सर सामने आती है ताकि एग्जाम पोस्टपोन हो सकें।

इस वीडियो की सत्यता को लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कब और कहां का है। इंस्टाग्राम पर कोई इसे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी तो कोई पंजाब यूनिवर्सिटी  के हॉस्टल की बता रहा है। वहीं इन दोनों ही यूनिवर्सिटी के प्रशासन की ओर से भी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बहरहाल सोशल मीडिया यूजर्स इसे हॉरर स्टोरी से जोड़कर देख रहे हैं।