दर्दनाकः मगरमच्छ ने ‘पक्षी’ समझकर खा लिया ‘ड्रोन! निगलते ही मुंह में ब्लास्ट हुई बैटरी, वायरल वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा

Painful: Crocodile mistaking it for 'bird' and ate 'drone'! Battery explodes in mouth as soon as swallowed, people get angry after watching viral video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मगरमच्छ ने ड्रोन को पक्षी समझकर खा लिया। जिसके कुछ देर बाद ड्रोन की बैटरी ब्लास्ट हो गई। इसके बाद मगरमच्छ के मुंह के अंदर धुंआ और आग दिखाई दे रही है। मगरमच्छ को तेज दर्द होता है, थोड़ी देर बाद वहां मौजूद लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है, इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @inderjeetbarak नामक यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि मगरमच्छ ने ड्रोन को पक्षी समझकर खा लिया फिर ड्रोन की बैटरी ब्लास्ट कर गई। इस वीडियो के कवर पेज पर लिखा गया कि मगरमच्छ ड्रोन खा गया, बैटरी मुंह के अंदर ब्लास्ट हो गई। हांलाकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते, लेकिन घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गूस्सा फूट रहा है। लोगों का कहना है कि इंसान जानवरों से बदतर हो गया है। दरअसल, वीडियो में दिख रहा है कि मगरमच्छ तालाब के अंदर है। उसका मुंह पानी के बाहर है। इस बीच उसके सामने एक छोटा ड्रोन आता है। वह उसके आस-पास उड़ रहा है। मगरमच्छ उसे निगलने की कोशिश कर रहा है। मगरमच्छ को लगता है कि शायद वह कोई पक्षी है। अब मगरमच्छ को क्या पता है कि इंसानों की दुनिया में ड्रोन की खोज हो चुकी है। वह ड्रोन को शायद चिड़िया समझकर खा लेता है, हालांकि इसके बाद जो होता है वह बेहद डरावना है। कुछ सेकेंड बाद ही मगरमच्छ के मुंह के अंदर ड्रोन की बैटरी ब्लास्ट कर जाती है। उसके मुंह के अंदर धुंआ और आग दिखाई दे रही है। मगरमच्छ को तेज दर्द होता है, थोड़ी देर बाद वहां मौजूद लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है, इसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है। मगरमच्छ का नेचर शिकार है, इसी के जरिए वह अपना पेट भरता है… इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि इंसान राक्षस से भी बदतर हो चुका है, जीव जंतुओं को भी नहीं छोड़ रहा है। वहीं एक यूजर ने कहा है, दुखद… पेटा तुरंत संज्ञान ले और ड्रोन विमान वाहक के ऊपर कठोर कार्रवाई करे।