Awaaz24x7-government

अफवाहों पर लगा विरामः स्वस्थ्य हैं संत प्रेमानंद जी महाराज! 200 मीटर की पदयात्रा की, दर्शन पाकर खूशी से झूम उठे भक्तजन

Rumors put to rest: Saint Premananda Ji Maharaj is healthy! Devotees walked 200 meters and rejoiced upon seeing him.

वृंदावन। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है। भक्तों के मुताबिक महाराज जी पूरी तरह स्वस्थ हैं और आज उन्होंने अपनी ‘राधा केली कुंज’ से निकलकर परिक्रमा मार्ग में लगभग 200 मीटर की पदयात्रा की, जिससे उनके भक्तों को दर्शन मिल सके। इस खबर के बाद संत प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विराम लग गया है। बता दें कि पिछले दिनों प्रेमानंद जी महाराज के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें चल रही थीं। भक्तों ने बताया कि संत प्रेमानंद जी ने अपने श्रद्धालुओं को दर्शन दिए। एक वायरल वीडियो में, जिसमें मुस्लिम समुदाय के एक युवक ने मक्का-मदीना में उनके लिए प्रार्थना की, भक्तों ने कहा कि उनके दरबार सभी के लिए खुले हैं। प्रेमानंद जी महाराज शुक्रवार को अपने आश्रम ‘राधा केली कुंज’ से बाहर निकले। उन्होंने अपने भक्तों को दर्शन दिए और परिक्रमा मार्ग में लगभग 200 मीटर तक पैदल यात्रा की। इस पदयात्रा के बाद महाराज जी एक कार में बैठकर वापस राधा केली कुंज पहुंचे। उनके पारिकर के नवल नगरी बाबा ने बताया कि महाराज जी राधा केली कुंज में ही विश्राम कर रहे हैं और स्वस्थ हैं। प्रेमानंद जी के पारिकर के नवल नगरी बाबा ने बताया कि महाराज जी ने कल (एकांतिक वार्तालाप में) खुद यह बात कही थी कि कुछ लोग झूठी खबरें चला रहे हैं। उन्होंने कहा था कि महाराज जी का स्वास्थ्य खराब है और यहां तक कि किसी ने तो महाराज जी ब्रह्मलीन हो गए हैं जैसी अफवाहें भी सोशल मीडिया पर फैला दी हैं। महाराज जी ने ऐसी खबरें न फैलाने को कहा था।