Awaaz24x7-government

रुद्रपुर: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई! मंगलम और बीकानेर पर छापेमारी, लिए सैंपल, मचा हड़कंप

Rudrapur: Big action by the administration! Raids on Mangalam and Bikaner, samples taken, commotion created

रुद्रपुर। जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त अभियान के दौरान सिडकुल सैक्टर 6 स्थित मंगलम फूड प्रोडक्ट (मंगलम स्वीट एंड फास्ट फूड) प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने संदेह के आधार पर सैंपल लिए। वहीं नैनीताल रोड स्थित प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर बीकानेर से भी सैंपल लिए गए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि पिछले माह खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या द्वारा मंगलम स्वीट एवं फास्ट फूड प्रतिष्ठान में पाई गई खामियों के चलते fssa 2006 की धारा 56 के तहत अपर जिला अधिकारी न्यायालय/ न्याय निर्णयन अधिकारी न्यायालय में वाद दायर किया जा चुका है। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा ललित मोहन पाण्डे, तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटोला, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अपर्णा साह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या, थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे आदि मौजूद रहे।