कोर्ट रूम में बवाल! जज से ही भिड़ गए वकील, टकराव बढ़ने पर पुलिस ने चलाए लट्ठ

Ruckus in the courtroom! Lawyers clashed with the judge, police resorted to batons as the conflict escalated

नई दिल्ली। गाजियाबाद के एक कोर्ट में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब जज के साथ वकीलों का विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि जज ने कोर्ट परिसर में ही पुलिस बुला ली। इस दौरान जज को कोर्ट रूम से सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस को वकीलों पर लाठियां तक चलानी पड़ीं। पुलिस के इस लाठीचार्ज से कोर्ट रूम में मौजूद कई वकीलों को चोट भी आई। दरअसल गाजियाबाद में वकील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े एक मामले में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे। सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज से बदसलूकी की, जिसके चलते जज ने कोर्ट परिसर में ही पुलिस बुला ली। जज के बुलाने पर पहुंची पुलिस ने कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों पर कोर्ट रूम में ही लाठियां चला दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठियां चलाते नजर आ रहे हैं। पुलिस के लाठीचार्ज से वकील काफी गुस्से में हैं। दूसरी ओर जिला जजों ने भी कोर्ट रूम का बहिष्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है, जिसमें वकील आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। खबरें ये भी हैं कि पुलिस की लाठीचार्ज वाली कार्रवाई से नाराज वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में ही तोड़फोड़ करके आग लगी दी और कोर्ट रूम के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। तनाव के चलते पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है।