नैनीतालः हल्द्वानी तहसील में जिलाधिकारी की छापेमारी! गोपनीय विभाग में काम करते मिले दो प्राइवेट शख्स, अधिकारियों को लगाई फटकार! मचा हड़कंप
हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आज सोमवार को हल्द्वानी तहसील में औचक छापेमारी की। इस दौरान जिलाधिकारी ने न्यायालय से संबंधित फाइलों का कार्य दो निजी युवकों द्वारा किए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम के छापे के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी को तहसील में कई प्रकार की खामियां मिली। डीएम ने तहसीलदार से सवाल करते हुए कहा कि यदि ऐसी ही व्यवस्था चलती रही तो सिस्टम में सुधार कैसे होगा? जिलाधिकारी ने एडीएम विवेक राय को मौके पर बुलाकर पूरे मामले की गहन जांच के आदेश देते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि इसी प्रकार की अनियमितताओं के कारण फर्जी प्रमाण पत्रों जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया।