बारिश का रेड अलर्ट: नैनीताल जिले में कल 4 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल! डीएम ने जारी किए आदेश

Red alert for rain: Schools will remain closed in Nainital district tomorrow on 4th August! DM issued orders

नैनीताल। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर डरा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने नैनीताल समेत कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने कल 4 अगस्त को सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय के अवकाश का आदेश जारी किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यकतानुसार अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें एवं आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखें। किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 05942-231178 एवं 231179 अथवा टॉल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।