बारिश का कहरः नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा! नैनीताल में कई मार्ग बाधित, रुद्रपुर में बिजली गुल

Rain havoc: Water level of rivers and drains increased! Many roads disrupted in Nainital, power cut in Rudrapur

रामनगर/रुद्रपुर। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश अब आफत बनकर टूट रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं नदी नाले भी उफान पर आ गए हैं। ऊधम सिंह नगर जिले में भी बुधवार देर रात से बारिश का दौर जारी है। यहां जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गुरूवार देर रात से बिजली गुल है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की मानें तो फिलहाल फाल्ट चैक किया जा रहा है, जल्द ही समस्या का समाधान होगा। नैनीताल की बात करें तो यहां जिले में कई मार्ग बाधित भी हो गए हैं। जिले के रामनगर और आसपास के इलाकों में देर रात से बारिश जारी है। वहीं बारिश से पूर्व कोसी नदी का जलस्तर 2000 था, वहीं अब कोसी नदी 26000 क्यूसेक पर बह रही है। जिससे सिंचाई विभाग द्वारा सायरन बजाकर मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मैदानी क्षेत्र के साथ ही पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश होने के चलते नदी नालों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं बारिश के चलते बरसाती नालों में भी लगातार पानी का जलस्तर बढ़ रहा है और कोसी नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है। वहीं इस समय कोसी नदी का जलस्तर 26 हज़ार क्यूसेक पानी है। जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढूंगी, लालकुआं, कोटाबाग आदि क्षेत्र में जन जीवन अस्तव्यस्त है। अल्मोड़ा से बहने वाली कोसी नदी की बात करें तो रामनगर पहुंचते हुये इसका जलस्तर भी बढ़ गया है। कोसी बैराज में जलस्तर 26 हज़ार क्यूसेक तक पहुंच गया है। कोसी नदी का लगातार जलस्तर बढ़ने के बाद सिंचाई विभाग द्वारा मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट दे दिया गया है। मैदानी क्षेत्र की बात करें तो काशीपुर, रामपुर, तड़ियाल आदि क्षेत्रों में फोन व वायरलेस से सूचना दे दी गयी है।