धराली में भयावह मंजरः गांव में फंसे 200 लोग! रास्ता बनाने में जुटे सेना के जवान, एक युवक का शव बरामद

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश का कहर लगातार जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे कई जगहों पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश बारिश की संभावना जताई है। इधर उत्तरकाशी के धराली में आपदा के बाद हर तरफ तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू टीमों द्वारा ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी पहुंचे हैं और हालातों का जायजा ले रहे हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात कर ताजा जानकारी ली। वहीं आईटीबीपी और आर्मी के जवान धराली में बीच गांव में फंसे ग्रामीणों तक पहुंचने के लिए वहां करीब 25 फीट ऊंचे मलबे में रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अस्थाई पुलिया बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में करीब 200 लोग भी फंसे है। वहीं हर्षिल में राहत कार्यों को तेज़ करने के लिए सेना की टीमें, खोजी कुत्ते, ड्रोन और खुदाई करने वाली मशीनें भेजी गई हैं। इस दौरान धराली में एक 32 वर्षीय युवक का शव मलबे से बरामद हुआ है।