उत्तराखण्ड में बारिश का बड़ा अलर्ट: दो दिन के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा! कई जिलों में कल भी बंद रहेंगे स्कूल, डरा रही भूस्खलन की तस्वीरें

Big rain alert in Uttarakhand: Kedarnath Yatra suspended for two days! Schools will remain closed in many districts tomorrow as well, pictures of landslides are frightening

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर डरा रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कल 7 अगस्त, बृहस्पतिवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई दौर की भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है। ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए ऊधम सिंह नगर जिले समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इस दौरान पौड़ी, उत्तरकाशी और चमोली जिले में भी में स्कूल बंद रहेंगे। 
इधर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ, मद्महेश्वर की यात्रा अगले दो दिन के लिए रोक दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने सभी यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर ज्योतिर्मठ से करीब एक किलोमीटर पहले जोगीधारा के पास चट्टान से भारी बोल्डर छिटककार हाईवे पर आ गए। जिससे हाईवे बाधित हो गया है।