धराली आपदाः ग्राउण्ड जीरो पर उतरे सीएम धामी! पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण

 Dharali disaster: CM Dhami landed at ground zero! Met the affected families, did an aerial survey of the affected areas

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार सीएम धामी ने अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। वह हर्षिल पहुंचे और आपदा प्रभावितों से मिल रहे हैं। आपदा राहत सामग्री और खाद्य सामग्री लेकर भी एक हेलिकॉप्टर पहुंचा है। पीएम मोदी ने फोन पर आपदा को लेकर सारा अपडेट लिया। सीएम धामी ने कहा कि दस डीएसपी, तीन एसपी और लगभग 160 पुलिस अधिकारी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर भी तैयार हैं। जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा। खाने के पैकेट और डॉक्टरों की एक टीम तैयार कर ली गई है। बिजली बहाल करने का काम भी चल रहा है। कहा कि धराली में अभी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध नहीं है। हम लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। हम सभी को सुरक्षित बचाने के प्रयास कर रहे हैं। सीएम धामी ने कहा भारतीय सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय लोगों सहित हमारी सभी एजेंसियां बचाव कार्य कर रही हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया।