नैनीतालः मां नयना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण का मामला! लोनिवि ने 16 लोगों को थमाए नोटिस, जानें क्या है मामला?

Nainital: The matter of beautification of Maa Naina Devi temple! PWD issued notices to 16 people, know what is the matter?

नैनीताल। मानस खंड मंदिर माला मिशन के तहत मां नयना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य भोटिया बाजार का नए स्थान पर शिफ्ट न होने से कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा 16 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। नोटिस में कहा गया कि वह 7 दिन के भीतर दुकान को शिफ्ट करें। बता दें कि मंदिर माला मानस खंड मिशन के तहत नयना देव मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग ने भूतिया मार्केट को जल संस्थान के पंप हाउस के समीप शिफ्ट करके 16 दुकानों का निर्माण कर दिया गया है और पूर्व में दुकानदारों से अपील की गई थी कि व अपनी दुकानों को जल्द से जल्द शिफ्ट करें।