देवभूमि में जल प्रलयः धराली आपदा में अबतक 5 लोगों की मौत! सेना के 11 जवान भी लापता, रेस्क्यू में अड़चन डाल रहा मौसम, प्रधानमंत्री मोदी से मिले सांसद

Flood in Devbhoomi: 5 people dead so far in Dharali disaster! 11 army soldiers also missing, weather creating hindrance in rescue, MPs met Prime Minister Modi

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चल रहा है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राउण्ड जीरों पर उतरकर हालातों का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढ़स बंधाया। बता दें कि इस आपदा में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग लापता है। वहीं सेना के 11 जवान भी लापता बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि करीब 190 लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि रेस्क्यू टीमों के सामने अब भी कई तरह की चुनौतियां बरकरार हैं। सीएम धामी ने बताया कि धराली में आपदा के बाद 190 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। सेना ने दाईं ओर से 120 और बाईं ओर से 70 लोगों को सुरक्षित निकाला है। 
इधर उत्तराखंड के सांसदों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नई दिल्ली में हुई मुलाकात में सांसदों ने पीएम मोदी को उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा के बारे में अपडेट दिया। पीएम मोदी ने सांसदों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सांसदों को आपदा प्रभावितों की हर तरह से मदद करने को कहा। 
बता दें कि उत्तराखण्ड में कुदरत का कहर लगातार बरप रहा है। इस बीच पौड़ी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आई है, यहां बुरांसी गांव में जहां दो महिलाओं के मलबे में दबने से मौत होने की खबर सामने आई है, वहीं बांकुड़ा गांव में पांच मजदूरों के बहने की भी सूचना मिली है। हांलाकि प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं।