Awaaz24x7-government

बारिश का कहरः चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही जैसा मंजर! पलभर में बिखर गया सबकुछ, एसडीआरएफ-एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

Rain havoc: Cloud burst in Tharali, Chamoli, causing devastation! Everything got destroyed in a moment, SDRF-NDRF took charge

चमोली। उत्तराखण्ड में बारिश फिर से कहर बरपाने लगी है। शुक्रवार देर रात चमोली में बादल फटने से हाहाकार मच गया। सुबह तबाही का मंजर देख लोग सहम उठे। बादल फटने की इस घटना के बाद पूरा बाजार और लोगों के घर मलबे से पटे हैं। इस आपदा में दो लोगों के लापता होने की खबर हैं। जानकारी के मुताबिक थराली तहसील के चेपड़ों कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फट गया। जिससे यहां खासी तबाही मची हुई है। आपदा की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंची हैं। इस दौरान बरसाती गदेरे के उफान से बाजार मलबे में दब गया और कई मकान तबाह हो गए। राड़ीबगड़ में एक गदेरा अचानक उफान पर आ गया। इससे एसडीएम आवास मलबे में दब गया। कई घरों में भी मलबा घुस गया। स्थिति को देखते हुए एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों ने रात में ही अपने आवास खाली कर सुरक्षित जगह पर शरण ली। इधर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत कार्यों में लगी हैं। हरमनी के पास मार्ग को सुचारु कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित किया गया है। वहीं जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।