रामनगर हादसे के बाद उठे सवाल! लोग बोले- मौसम विभाग के अलर्ट की अनदेखी कर रहा प्रशासन, शिक्षक चिंतित

नैनीताल। उत्तराखण्ड में आज सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां रामनगर के धनगढ़ी में एक तेज रफ्तार बस ने छह लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि ये सभी लोग धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए। हादसे के बाद जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है, वहीं बरसात में स्कूल खुलने को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को मौसम विभाग का अलर्ट नहीं दिखता, जिसकी वजह से इस तरह के हादसों का भय बना रहता है। हादसे के बाद शिक्षक भी चिंतित हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था और मौसम विभाग का पुर्वानुमान सटीक साबित हुआ। आज प्रदेश में कई जगहों पर बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं।