Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में भारी बारिश की संभावना! मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार

Possibility of heavy rain in Uttarakhand! Meteorological Department has issued an orange alert, there is a possibility of lightning along with thunder

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर फिर डरा रहे हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 29 अगस्त से एक सितंबर के बीच बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कल 29 अगस्त से लेकर एक सितंबर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार भी बन सकते हैं, इसीलिए लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में सफर करने से बचना चाहिए, क्योंकि इस दौरान भूस्खलन का खतरा काफी बढ़ जाता है।