Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में सियासी भूचाल: भाजपा राज में पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह रावत बोले- पार्टी को चलाने के लिए खनन से बनी है करोड़ों की एफडी, ईडी ईमानदारी से जांच करे तो पूरी की पूरी भाजपा होगी जेल में, देखें पूरा वीडियो

Political earthquake in Uttarakhand: Harak Singh Rawat, former minister in BJP rule, said- FD worth crores has been made from mining to run the party, if ED investigates honestly then the entire BJP

देहरादून। उत्तराखण्ड की सियासत पिछले कुछ दिनों से लगातार गरमाई हुई है। अभी नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल का मामला थमा भी नहीं था कि अब भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह रावत ने खनन को लेकर एक ऐसा बम फोड़ा है, जिसने न केवल सियासी हलकों में गर्माहट ला दी है, बल्कि प्रदेश की धामी सरकार पर सीधे-सीधे सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने खनन को लेकर मीडिया के सामने वो बयान दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। हरक सिंह रावत के मुताबिक खनन से जुड़ी जो करोड़ों रुपए की एफडी बनी है अगर ईडी उसकी ईमानदारी से जांच कर ले तो पूरी की पूरी भाजपा जेल में होगी। उन्होंने खनन को लेकर धामी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जांच हो जाए तो खनन पर नकेल कसने के दावे करने वाले बेनकाब होंगे।

नीचे लिंक में देखें हरक सिंह रावत का बयान...

https://www.facebook.com/share/v/176ztk2pPK/