Awaaz24x7-government

पिथौरागढ़ हादसाः एक साथ जली 6 लोगों की चिताएं! हर आंख हुई नम, दो बेटियों की मौत से टूटा परिवार

Pithoragarh accident: 6 people's pyres burnt together! Every eye became moist, family broken due to death of two daughters

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में मंगलवार को हुए हादसे ने हर किसी को झंकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में मारे गए 6 लोगों की चिता आज एक साथ जली। हादसे में मृतक दो बहनों समेत 6 लोगों की अंत्येष्टि नैनी के केदारेश्वर घाट के राम गंगा तट पर हुई। इस दौरान हर आंख नम थी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यहां केदारेश्वर घाट में तनुजा बिष्ट, विनीता बिष्ट, नरेंद्र सिंह, शांति देवी, होशियार सिंह, राजेंद्र सिंह की एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। हादसे में मृतक सभी 8 लोगों का मंगलवार देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुवानी में पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

इधर बोकटा गांव में एक साथ 8 लोगों की मौत से मातम पसरा हुआ है। घटना से हर कोई स्तब्ध है। वहीं दो बहनें तनुजा और विनीता की एक साथ मौत के बाद परिवार के सदस्य बेसुध हैं। तनुजा और विनीता आपस में सगी बहनें थीं, जो राजकीय इंटर कॉलेज मुवानी में पढ़ाई करती थी। विनीता 11वीं और तनुजा 9वीं की छात्रा थी। दोनों बेटियों की मौत पर परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इसके अलावा सिमरन की भी मौत हुई है, जो महज 8 साल की थी। जबकि उसकी मां पूजा गंभीर रूप से घायल हो गईं। पूजा के सामने ही उसकी बेटी ने दम तोड़ दिया। बता दें कि बीती रोज यानी 15 जुलाई को शाम करीब 4 बजे के आस पास थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मुवानी के पास सूनी पुल से एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नीचे नदी में जा गिरा था। इस हादसे में 8 लोगों की मौत और 6 लोग घायल हो गए।