संसद का शीतकालीन सत्रः लोकसभा में अमित शाह और राहुल गांधी के बीच तीखी तकरार! राहुल बोले- मैं आपको चैलेंज..., गृह मंत्री बोले- मैं तय करूंगा, नेता प्रतिपक्ष नहीं
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान अपने भाषण की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा से बीजेपी के लोग भागते नहीं है। इस पर सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी सीट से खड़े हुए और शाह से कहा कि मैं आपको चैलेंज करता हूं। राहुल गांधी ने अमित शाह से कहा कि मैं आपको चैलेंज करता हूं कि आप मेरी वोट चोरी की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें। इस पर शाह ने कहा कि ये मैं तय करूंगा कि कैसे जवाब देना है। मैं सभी जवाब दूंगा, मेरे भाषण का क्रम मैं तय करूंगा, नेता प्रतिपक्ष नहीं। अमित शाह ने कहा कि मैं राहुल गांधी के सभी सवालों का जवाब दूंगा। मैं 30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं। ऐसा कभी नहीं हुआ। मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं। शाह ने कहा कि मेरा दायित्व है कि सही जानकारी देना। जितने आरोप लगे, उनके जवाब देना। मैं राहुल गांधी के सभी सवालों का जवाबों दे रहा हूं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये डरा हुआ, घबराया हुआ रिस्पॉन्स है। सच्चा रिस्पॉन्स नहीं है। अमित शाह ने कहा कि मैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ देख रहा हूं कि क्या बोलूंगा। उनके उकसावे में नहीं आऊंगा, अपने क्रम से बोलूंगा।