Awaaz24x7-government

सगाई के बाद परिणीति-राघव पहुंचे स्वर्ण मंदिर! मत्था टेक कपल ने लिया वाहेगुरु का आशीर्वाद

Parineeti-Raghav reached the Golden Temple after the engagement! Mata Tech Couple took blessings of Waheguru

अमृतसर। बॉलीवुड के पॉवर कपल की लिस्ट में अभी-अभी जगह बनाने वाले आप के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड क्वीन परिणीति चोपड़ा जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। परी और राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की। इनकी सगाई में बॉलीवुड और राजनीति से कई शख्सियत ने शिरकत ली। लंदन से प्रियंका चोपड़ा भी इस सगाई में शामिल हुई थी। अब सगाई के बाद फैंस कपल को जल्द शादी के बंधन में बंधते हुए भी देखना चाहते है। हालांकि, अभी इनकी शादी की कोई ऑफिशियल डेट तो नहीं आई है लेकिन कई कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अक्टूबर में शादी करेंगे। खैर शादी के बारे में तो कपल या इनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई हैं लेकिन हां सगाई के बाद कपल को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है। अब दोनों फिर से एक बार स्पॉट हुए है। राघव और परी को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में देखा गया।

दरअसल, सगाई के बाद कपल स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सोशल मीडिया पर स्वर्ण मंदिर की कई फोटो और वीडियोज वायरल हो रही है। जहां परिणीति क्रीम कलर के सूट में दिखाई दी वहीं राघव  व्हाइट कुर्ता में नजर आए जिसमें वह बेहद ही हैंडसम दिख रहे हैं। दोनों कपल ने साथ में भगवान से आशीर्वाद लिया। दोनों को फिर एक बार साथ देख फैंस भी काफी खुश है। स्वर्ण मंदिर की फोटो खुद परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा इस बार मेरी यात्रा और भी खास थी, उसके साथ मेरी तरफ से।

वहीं राघव चड्ढा ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा पवित्र भजनों और शांति के बीच, मैंने अपनी आँखें बंद कीं, सिर झुकाया और थोड़ी प्रार्थना की। परिणीति चोपड़ा के साथ यह और भी खास था। आज अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जी में आशीर्वाद पाकर धन्य हो गया।इस फोटो पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। राघव की पोस्ट पर परी के भाई शिवांग चोपड़ा ने दो हार्ट रिएक्ट किया। साथ ही परी की मम्मी ने भी इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा वाहेगुरु! उनका आशीर्वाद आप दोनों पर सदैव बना रहे। आप दोनो से प्यार करती हूँ।